12वीं की परीक्षा में अमनदीप, ज्योतिका टॉपर

Tuesday, May 26, 2015 - 04:00 AM (IST)

जालंधर: कैंब्रिज इंटरनैशनल को-एड स्कूल छोटी बारादरी के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. बारहवीं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया, यह जानकारी देते हुए लॄनग विंग की अकादमिक डायरैक्टर एवं स्कूल की पिं्रसीपल किरणजोत कौर ढिल्लों ने बताया कि कामर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी असीम वर्मा ने 95.8 फीसदी, राजकर्ण सिंह ने 91.8 फीसदी, मैडिकल के गुरकंवल सिंह ने 91 फीसदी, साइंस के गुरकमल सिंह निज्झर ने 91 प्रतिशत, अभिषेक गुप्ता ने 90.4 फीसदी, रूपमप्रीत सिंह ने 90.2 फीसदी, सान्या सूद ने 90 प्रतिशत, प्रभजोत सिंह ने 89.4 फीसदी, आटर््स के फलांश भल्ला ने 91 फीसदी, मनीषा अरोड़ा ने 90.2 फीसदी, राजा तृप्त प्रताप सिंह चीमा ने 89 फीसदी और किरणजौत कौर ने 86.4 फीसदी अंक लिए।
 
 जबकि रश्मि जैन, अंगद सिंह, युगांक त्रेहन, रूबानी कौर, राहुल एरोन, गौतम एम. कृष्णन, शैफाली डोगरा, सलोनी मित्तल, सुमेर सिंह सेखों, शिवम 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। कैम्ब्रिज समूह के चेयरमैन अजय भाटिया, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, डायरैक्टर जे.के. कोहली, नितिन कोहली, डा. बृजेश ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। 
 
कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल फार गल्र्स की पिं्रसीपल सुश्री दीपा डोगरा ने बताया कि साइंस में सुनिधि ने 92.2 फीसदी, कामर्स में हरअमृत कौर गाबा ने 94.4 फीसदी तथा आटर््स में स्मृद्धि हांडा ने 92.2 फीसदी अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान पाया है। साइंस में स्नेहप्रीत ने 91 फीसदी, आस्था हांडा ने 89.2 फीसदी, सिमरनजीत कौर ने 88.6 फीसदी, बलजीत कौर ने 88.2 फीसदी, इशिता बाहरी ने 85.5 फीसदी अंक प्राप्त किए। 
 
जबकि कामर्स में श्रेया महेन्द्रू ने 94 फीसदी, रिद्धि ने 90.8 फीसदी, श्रेया बुबलानी ने 90.6 फीसदी, साधिका ने 83.8 फीसदी अंक हासिल किए। इसके अलावा आर्ट्स में स्मृद्धि हांडा ने 92.2 प्रतिशत, नयना ने 88 प्रतिशत व दक्षिका मल्होत्रा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर वर्चस्व कायम किया। उन्होंने बताया कि रिद्धि ने डांस, श्रेया बुबलानी व श्रेया महेन्द्रू ने फिजिकल एजूकेशन में सर्वाधिक 99 माक्र्स हासिल किए।
 
पुलिस डी.ए.वी. स्कूल ने रचा कीॢतमान 
 
सी.बी.एस.ई. की बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष 550 विद्याॢथयों ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी बहुत अच्छे अंक लेकर सफल हुए। जानकारी देते हुए स्कूल की पिं्रसीपल डा. रश्मि विज ने बताया कि नान मैडिकल के छात्र गुरविंद्र सिंह सैनी ने 500 में से 494 अंक प्राप्त करके देश में तीसरा स्थान पाने के साथ ही राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि गुरविंद्र ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एक नया कीॢतमान स्थापित किया है।
 
 इसके अतिरिक्त नान-मैडिकल के नमित ने 98.6 फीसदी, कनुप्रिया ने 95.8 फीसदी, अमरिंद्र ने 93.4 फीसदी, नलिन मिश्रा ने 92.6 फीसदी अंक लिए, जबकि मैडिकल में अमनदीप सिंह बैंस ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 
 
इसके अतिरिक्त अमनदीप सिंह ने 94.8 प्रतिशत, प्रकृति मित्तल ने 94 प्रतिशत, अनन्या ने 93 प्रतिशत एवं तरुणजोत कौर व प्रियंका ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए। कामर्स में श्वेता अरोड़ा ने 96.2 प्रतिशत, करणदीप सिंह ने 96 प्रतिशत, प्रकृति अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, गुरविंद्र सिंह ने 95.6 प्रतिशत, अभय गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत, ईशा अग्रवाल ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आटर््स में सार ने 95.4 फीसदी, नेहा ने 92 फीसदी तथा रिया ने 90 फीसदी अंक हासिल किए।  
Advertising