होशियारपुर को भी बी.एस.एन.एल. बनाएगी वाईफाई हॉटस्पॉट

Tuesday, May 26, 2015 - 12:19 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): पी.एम. मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में सार्वजनिक क्षेत्र की टैलीकॉम ऑप्रेटर बी.एस.एन.एल. पंजाब के अन्य शहरों की भांति होशियारपुर शहर के सभी भागों में निॢवघ्न वाईफाई की सुविधा देने की योजना बना रही है।इस योजना के तहत शहर के सभी भागों में बिना किसी रुकावट के आपके कम्प्यूटर, लैपटाप व मोबाइल फोन पर वाईफाई की सुविधा बहाल करने के लिए शहर के अंदर 22 स्थानों पर हॉटस्पॉट की स्थापना करने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। 

यह जानकारी देते हुए बी.एस.एन.एल. होशियारपुर सर्कल के महाप्रबंधक सतीश कुमार चोपड़ा ने बताया कि आगे बढऩे के लिए बी.एस.एन.एल. के लिए वाईफाई एक बेहतर विकल्प है लेकिन अकेले इससे सफलता नहीं मिल सकती। इसे 3जी व 4जी नैटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा जिससे ग्राहक आसानी से वाईफाई पर स्थानांतरित हो सकें। 
 
Advertising