मोदी ने एक वर्ष में करिश्माई काम किया है: बादल

Tuesday, May 26, 2015 - 06:20 AM (IST)

मुक्तसर: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पिछले एक वर्ष में नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है और कहा कि उन्होंने कम समय में ही ‘‘करिश्मा’’ कर दिया जिसे कांग्रेस ‘‘दो दशक में भी नहीं कर पाएगी।’’  मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री ने देश और इसके लोगों की तकदीर बदलने में जो करिश्माई काम किया है उसे कांग्रेस पार्टी 20 वर्षों से ज्यादा समय में भी नहीं कर पाएगी।’’  प्रधानमंत्री को ‘‘सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने’’ पर बधाई देते हुए बादल ने कहा, ‘‘उनके दूरदर्शी और आेजस्वी नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान पिछले एक वर्ष में पूरी दुनिया में बढ़ा है।’’  
 
बादल ने कहा कि भारत आज दुनिया में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरा है जिस कारण हर भारतीय और अनिवासी भारतीय समुदाय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मोदी नीत सरकार की प्रशंसा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग सरकार जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाआे...बेटी पढ़ाआे, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी कई योजनाएं चला रही है ताकि आम आदमी की भलाई सुनिश्चित की जा सके। 
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में किसी भी सरकार ने एक वर्ष के अल्प समय में अभी तक जनहितैषी योजनाएं शुरू नहीं की हैं। बादल ने कहा, ‘‘मोदी राजग शासन के पहले वर्ष के दौरान देश के विकास के लिए वास्तव में बधाई के पात्र हैं।’’ 
 
 
Advertising