पलों में आर्इ चीखने-चिल्लाने की आवाजें, हुआ रूह कंपा देने वाला हादसा

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 02:04 PM (IST)

बटालाः शहर में रविवार को उस समय चीखने-चिल्लाने की आवाजे शुरू हो गर्इ , जब एक ट्रैक्टर-ट्राली ने मिनी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया  गया है।

सूत्रों के अनुसार ओवरलोड एक प्राइवेट कम्पनी की मिनी बस, जिसे बलजिंद्र सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र प्रताप सिंह निवासी जैतोसरजा चला रहा था, बटाला से उधोके स्थित गुरुद्वारा नागीआणा साहिब जा रही थी। 

जब उक्त बस गांव चूहेवाल के निकट मोड़ पर पहुंची तो बस की छत पर बैठे यात्रियों को सड़क की तरफ झुके टाली के पेड़ से बचाने हेतु बस चालक ने बस का कट मारा, जिसके चलते सामने से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली, जिसे गोल्डी पुत्र जोधा निवासी नवां पिंड पंज खड्डल चला रहा था, के साथ वह टकरा गई जिसके फलस्वरूप बस में बैठे 35 यात्री घायल हो गए जिन्हें 108 नं. की 3 एम्बुलैंसों के जरिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि कई निजी अस्पताल में उपचार हेतु गए। 

पता चला है कि अशोक कुमार जो बस की छत पर बैठा था, की उपचार दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना रंगड़ नंगल के एस.आई. वेद प्रकाश, ए.एस.आई. विनोद कुमार ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लेते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि मृतक अशोक कुमार का शव पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया गया है। 

घायल हालत में बस चालक मौके से कंडक्टर सहित फरार हो गया, जबकि कुछ यात्रियों को फस्र्ट एड देकर रैफर कर दिया गया एवं कइयों को अमृतसर भेज दिया गया है। हादसे में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उक्त मामले  संबंधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रंगड़ नंगल में बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News