मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के चक्कर में जला बैठे अपना घर

Monday, May 25, 2015 - 05:01 PM (IST)

चंडीगढ़: मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-44 का है। जहां पर यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। यह सारी घटना मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के चक्कर में हुई।जिससे सारे घर में आग लग गई।इस घटना केे दौरान मां और उसका 3 साल के बेटा लगभग 20 मिनट तक आग के बीच बुरी तरह से फंसे रहे। पीड़ित महिला के अनुसार वह दोपहर को अपने घर में खाना बना रही थी। उनके पति लोकेश कमरे की सफाई कर रहे थे। उनके मकान के गेट पर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था। उन्होंने उस छत्ते को जलाकर हटाने की कोशिश की।छत्ते को जलाने की कोशिश में आग पास की तारों में लग गई और आग तेजी से एक कमरे से दूसरे कमरे से होते हुए पूरे घर में तेजी से फैल गई। इस दौरान लोकेश का हाथ और पैर बुरी तरह आग झुलस गया।

पूजा ने बताया कि वह अपने 3 साल के बच्चे को लेकर अंदर के कमरे से बालकनी की तरफ भागी।काफी कोशिश करने के बाद भी वह बाहर निकलने में सफल न हो सकी। इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोकेश ने लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने  तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इस बीच कुछ पड़ोसियों ने अपनी हिम्मत दिखाई और कंबल ओढ़कर मां-बेटे को घर से बाहर निकाला। इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया। भयानक रूप से लगी आग से घर में रखा फ्रिज, कूलर, एसी, कपड़े, चूल्हे, लैपटॉप, एलईडी, दरवाजे, फर्नीचर व पूरा सामान जलकर राख हो गया।

Advertising