किसान की बेटी ने विदेश में गोल्ड जीतकर देश का बढ़ाया मान

Sunday, May 24, 2015 - 02:44 AM (IST)

लुधियाना : जगराओं के नजदीकी गांव चकर में उस समय जश्न का माहौल कायम हो गया जब गांव के किसान जगदेव सिंह की बेटी मनदीप कौर संधू ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन करते हुए ताईवान में आयोजित जूनियर वल्र्ड बाकिं्सग प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल भारत की झोली में डाल दिया।
 
सरकारी स्कूल चकर में 12वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा की ओर से  हासिल की गई शानदार अचीवमैंट के लिए उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के अलावा डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल ने भी गोल्डन गर्ल को बधाई दी है। मनदीप ने इस मुकाबले में आयरलैंड की बाक्सर को पराजित किया। 
 
 
खास बात तो यह है कि इस पदक विजेता खिलाड़ी ने अपने भाई को बाकिं्सग की प्रैक्टिस करने जाते देख इस गेम को अपनाया था जिसके बाद से ही उसका सपना रहा कि वह अपने देश व गांव का नाम बॉकिं्सग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे। बेटी की इस शानदार जीत की खबर मिलते ही मां दलजीत की आंखों में खुशी में आंसू आ गए। 
Advertising