गुरुद्वारा साहिब में आग, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 01:26 AM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): गांव देनोवाल के गुरुद्वारा शहीद सिंघा में बीती रात संदिग्ध हालत में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान होने का अंदेशा है।
 
प्रबंधक कमेटी की ओर से ओंकार सिंह, तरलोचन सिंह, हरभजन सिंह, प्रगट सिंह, मेजर सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 2.45 बजे गुरुद्वारा साहिब में आग और धुआं निकलता देख एक गांव निवासी ने जब और लोगों को बताया तो लोगों ने इकट्ठे होकर पहले आग पर काबू पाया।
 
इसी दौरान देखा कि गुरुद्वारा साहिब के ताले टूटे हुए थे जिससे पता चलता है कि चोरी करने की नीयत से दाखिल हुए लोगों का यह काम हो सकता है। प्रबंधक कमेटी के अनुसार गुरु की गोलक से कल ही नकदी निकाली गई थी जिस कारण शक है कि चोरों के हाथ कुछ न लगने से यह आग उनके द्वारा लगाई गई होगी। 
 
आग से पालकी साहिब, ए.सी., इन्वर्टर, बैटरी और साऊंड सिस्टम पूरी तरह नाकारा हो गए जबकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के स्वरूप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News