जमीन बेचकर गया था अमरीका, लाश बनकर लौटा घर (Video)

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 11:26 AM (IST)

पटियाला: लगभग 8 साल पहले अमरीका गए नाभा के गांव सालूवाल के नरिंदर सिंह की लाश गांव वापिस आने पर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। 

दरअसल अपनी जायदाद बेचकर एजैंटों के द्वारा लगभग 8 साल पहले नरिंदर अमरीका गया था। वह कैलिफोर्निया के एल.ए. में एक होटल में कुक की नौकरी कर रहा था जहां उसकी मौत हो गई। नरिंदर सिंह की लाश यू.एस.ए. की एंबैसी के पास से 62 दिनों बाद नाभा के गांव सालूवाल में लाई गई जिस कारण वह काफी खराब हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने लाश लाने में मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया और नरिंदर का कत्ल होने का शक जताया है। 

संस्कार के मौके नायब तहसीलदार मनमोहन शर्मा और संसद मैंबर डा. धर्मवीर गांधी की पत्नी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि इस लाश को लाने में 60 लाख का खर्चा हुआ है।

पंजाब के अंदर बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ने के कारण पंजाब के पढ़े-लिखे नौजवान रोज़गार ढूंढने के लिए विदेश जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं परंतु विदेशों में गए नौजवानों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं, वह चिंता का विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News