वीडियो में देखें एक ''पागल'' का कमाल, पुलिस वालों को दे रहा है सबक

Wednesday, May 20, 2015 - 05:02 PM (IST)

लुधियाना: शहर के चौड़ा बाज़ार  में अधिकतर ट्रैफ़िक देखने को मिलता है और इस ट्रैफिक को कंट्रोल करने का काम ट्रैफ़िक पुलिस का होता है लेकिन आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते है कि इस ट्रैफ़िक को कंट्रोल पुलिस नहीं बल्कि एक मानसिक रूप में परेशान व्यक्ति कर रहा है। 

आप देख सकते है कि किस तरह वह इशारे करके लोगों को इधर-उधर जाने के लिए कह रहा है लेकिन वहां खड़े पुलिस कर्मचारी तमाशा देख रहे हैं। इन पुलिस कर्मचारियों में से किसी ने भी हिम्मत करके उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश नहीं की। 

जब पुलिस से इस बारे पूछा गया तो ट्रैफ़िक पुलिस मुलाज़िम ने खुद अपने मुंह से कह दिया कि वह पागल ट्रैफ़िक कंट्रोल कर तो रहा है। वीडियो में खुद आप सुन लीजिए उस पुलिस मुलाजिमों ने क्या कहा। यहां ज़रूरत है  ट्रैफ़िक कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी दिल से निभाने की न कि इस तरह मूकदर्शक बनकर खड़े होने की। इस मानसिक रूप में परेशान व्यक्ति को रोकना कर्मचारियों का फर्ज़ था क्योंकि किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता था।

Advertising