Love Marriage करवाने वाले जरा ध्यान दीजिए इधर!

punjabkesari.in Friday, May 15, 2015 - 12:05 PM (IST)

जालंधरः लव मैरिज करवाने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए एक अच्छी ख़बर है। लव मैरिज कराने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए विवाह की रजिस्ट्रेशन करवानी अब बहुत आसान हो गई है क्योंकि हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार  विवाह की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब किसी पारिवार के लोगों की मौजूदगी लाजमी नहीं होगी।

 
हाईकोर्ट की एक जजमेंट के बाद गुरुवार को जालंधर के सुविधा सैंटर में कई शादियों को पारिवारिक सदस्यों की ग़ैर मौजूदगी में ही दर्ज किया गया। इससे पहले लव मैरिज करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को बहुत धक्के खाने पड़ते थे क्योंकि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी एक पारिवारिक मैंबर की मौजूदगी  होना ज़रूरी थी।
 
अरेंज्ड मैरिज करने वाले तो पारिवार के किसी सदस्य को ले आते थे लेकिन लव मैरिज करने वालों के लिए यह काम कठिन हो जाता था, जिस कारण उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई समय तक धक्के खाने पड़ते थे। ऐसे जोड़ों को आखिर में हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ती थी।
 
इसके बाद साल 2011 में हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि लव मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े को विवाह की रजिस्ट्रेशन के समय परिवार को बुलाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी स्थानीय स्तर पर बनाए नियमों के अधीन परिवार को बुलाना लाजमी हो रहा है। इतने समय तक इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन गुरुवार को जब एक प्रेमी जोड़े ने मैरिज रजिस्ट्रेशन समय जजमैंट की कापी दिखाई तो यह व्यवस्था शुरू की गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News