सरकारी बसों का फ्लीट 1908 से कम होकर 1650 क्यों रह गया: भट्ठल

punjabkesari.in Friday, May 08, 2015 - 05:44 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता रजिन्द्र कौर भट्ठल ने कहा है कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण ही सरकारी बस सेवा को नुक्सान उठाना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब रोडवेज तथा पनबस में बसों का फ्लीट 1908 बसों का था जो अब कम होकर 1650 रह गया है। सरकारी बसों का फ्लीट घटने की बजाय बढऩा चाहिए था।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि सरकार ने प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की चंडीगढ़ में एंट्री करवाने के लिए काफी जोर लगाया जिसका सबसे ज्यादा फायदा बादल की ट्रांसपोर्ट को हुआ।

भट्ठल ने कहा कि ऑर्बिट ट्रांसपोर्ट कम्पनी जिसके ड्राइवर व कंडक्टर व अन्य कर्मचारी गुंडागर्दी करते हैं को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। भट्ठल ने कहा कि पंजाब सरकार ने जितना जोर अपनी निजी ट्रांसपोर्ट चलाने के लिए लगाया है अगर इतना जोर सरकारी ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए लगाया होता तो न तो पी.आर.टी.सी., न पनबस और न ही पंजाब रोडवेज को घाटा पडऩा था।

पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण ही सरकारी ट्रांसपोर्ट सेवा घाटे में चली गई। शिअद-भाजपा सरकार जब से आई तब से बादलों की ट्रांसपोर्ट में बसों की गिनती बढ़ती गई जो अब 250 तक पहुंच चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News