पूर्व जज के ''प्रताप'' से बनी हॉफ सैंचरी !

punjabkesari.in Friday, May 08, 2015 - 05:01 PM (IST)

जालंधर : यह खबर आई.पी.एल. की नहीं बल्कि एक पूर्व जज की मेहनत से जूड़ी है । जालंधर के अर्बन एस्टेट में एक पूर्व जज द्वारा वकालत कर रहे छात्रों को प्रताप अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है और इस अकादमी ने इस बार एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो शायद ही पंजाब में कोई और अकादमी कर सके ।

जज बनने के लिए एक प्राथमिक टेस्ट होता है जो यह टेस्ट पास कर जाता है उसके बाद वह आगे जाकर जज बन सकता है और हाल ही में एक इम्तिहान हुआ, जिसमें 4600 छात्रों ने हिस्सा लिया और उसमे इस अकादमी के 70 छात्रों ने भाग लिया और उसमें से 54 ने इसको पास किया और यह सब संभव हो पाया इस अकादमी में पढ़ाई करवाने वाले पूर्व जज आर एल चौहान की वजह से अकादमी में पढ़ने वाले 48 विद्यार्थी जज बनने का एग्जाम पास कर गए हैं । यही नहीं अकादमी के एक एक छात्र ने पंजाब में टॉप भी किया हैं। इस अकादमी के छात्र इस का श्रेय सिर्फ और सिर्फ अपने गुरु को ही देते है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News