कैप्टन अमरेंद्र की मांग गलतः चीमा

Wednesday, May 06, 2015 - 04:45 PM (IST)

अकाली दल के प्रवक्ता तथा पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत चीमा ने कैप्टन अमरेंद्र द्वारा पंजाब में राज्यपाल शासन लगाने की मांग किए जाने की निंदा की है । पटियाला में मीडिया से बातचीत करते हुए चीमा ने कहा की कांग्रेस सिखों की दुश्मन है और इसलिए ही वह ऐसी मांगे करती है। चीमा का कहना है कि कांग्रेस द्वारा राज्य के हालातों को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है । 

बता दें कि मोगा पहुंचे कैप्टन ने कहा था कि कानून-व्यवस्था का पंजाब में जो हाल उस हिसाब से यहां का सारा कंट्रोल सरकार से वापस ले लेना चाहिए। कैप्टन ने कहा था कि पंजाब में लुटेरों का राज है तो इस कारण यहां गर्वनर राज लागू होना चाहिए। 

Advertising