होशियारपुर में लगेगा देश का पहला सैटेलाइट कंट्रोलर सौर प्लांट

Wednesday, May 06, 2015 - 12:22 PM (IST)

होशियारपुरः देश के पहले 4.2 सैटेलाइट कंट्रोलर सौर ऊर्जा प्लांट का नींव पत्थर राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने गत दिवस होशियारपुर में रखा।
 
इस प्लांट में सिंगल एक्सिस ट्रैकिंग ईस्ट-वेस्ट टिल्ट तकनीक का प्रयोग किया जाएगा और 20 एकड़ में इसे बनाने के लिए करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
 
राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया इसके उद्घाटन समय काफ़ी खुश नज़र आए। इस दौरान मजीठिया ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैसे सूरज घूमेगा, उसी दिशा में इसके सोलर पैनल भी घूमते जाएंगे, जिस कारण यह आम सोलर पावरप्लांटों में से 8 प्रतिशत और अधिक बिजली बनागा। 
Advertising