एटीएम का देखो कमाल, निकलवाए 20 हजार जबकि निकले 19600

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 01:55 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: जिले के मलोट शहर में एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने गया व्यक्ति उस समय हक्का-बक्का रहा गया जब उसने अपने खाते में से एटीएम के माध्यम से निकलवाए गए 20 हजार रूपए के स्थान पर 19,600 रूपए ही निकले जबकि रशीद पूरे 20 हजार रूपए की निकली। 
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए मलोट के बस स्टैंड की पिछली ओर स्थित अमन नगर गली नं. 8 निवासी बिजली विभाग के लाईनमैन रणजीत सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह गत् दिवस प्रात: मलोट रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच बल्लूआना के अपने खाते में से अपने वेतन के 20 हजार रूपए निकलवाने हेतु गया, जब उसने पहले 9.21 पर एटीएम में 5000 रूपए निकलवाने के लिए राशि भरी तो पूरे 5000 रूपए निकले, फिर सुबह 9.22 एवं 10,000 रूपए निकलवाने के लिए रकम भरी ता पूरे 10,000 रूपए निकले परन्तु इसके उपरांत जब उस ने 9.23 बजे पर 5000 रूपए निकलवाने के लिए राशि भरी तो 5000 की जगह 4600 रूपए ही निकले, जबकि रसीद पूरे 5000 रूपए की निकली। तीसरी बार निकलवाई गई राशि में 500 रूपए के 9 नोटों के बीच एक नोट 100 रूपए का था। 
 
उक्त व्यक्ति ने बताया कि वहां मौके पर मौजूद एक व्यक्ति रवि कुमार पुत्र बाबू राम मिस्त्री नजदीक डीएवी कॉलेज ने भी एटीएम मशीन द्वारा की गई चालाकी पर चिंता व्यक्त की। उक्त व्यक्ति ने बताया कि इस संबंधी उसने बल्लूआना की ब्रांच के मैनेजर को सूचित किया तो वह कोई संतोषजनक उतर न दे सके परन्तु शाखा प्रबंधक ने रणजीत को अपनी शिकायत लिखित रूप में देने को कहा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News