होशियारपुर में भी थम गया ऑर्बिट बस का पहिया

Monday, May 04, 2015 - 02:58 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): पंजाब में ऑर्बिट बसों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश को देख ऑर्बिट प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क हो गया। मोगा बस कांड के बाद उपजे जनाक्रोश के मद्देनजर ऑर्बिट कम्पनी के मालिक व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने ऑर्बिट एविएशन के प्रबंधन से तत्काल प्रभाव से राज्य में चलती अपनी सभी बस सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं लेकिन गतिरोध बरकरार है।
 
होशियारपुर में भी ऑर्बिट बस का पहिया थम गया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा संचालित ऑर्बिट ट्रांसपोर्ट कम्पनी की अभी करीब 262 बसें पंजाब की सड़कों पर दौड़ रही हैं जिसमें होशियारपुर से होकर गुजरने वाली बसों की संख्या 9 है।
Advertising