केंद्र ने मोगा की घटना पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

Thursday, Apr 30, 2015 - 10:57 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र ने पंजाब के मोगा जिले में कथित तौर छेड़छाड़ और फिर से चलती बस से फेंके जाने से एक किशोरी की मौत की घटना को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस घटना पर पंजाब से रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट किसी भी समय मिल सकती है।’’  अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से कहा है कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुई लड़की की मां के उपचार और सुरक्षा के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएं।  

उन्होंने कहा, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि राज्य प्रशासन लड़की की घायल मां के लिए उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेगा।’’  पंजाब के मोगा के निकट बीती शाम चलती बस से फेंके जाने के बाद एक किशोरी की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।  इस बस के कंडक्टर और सफाईकर्मी का ताल्लुक उसी कंपनी से होने की बात सामने आई है जिसका मालिक पंजाब के मुयमंत्री प्रकाश सिंह बादल का परिवार है। मामले में कंडक्टर और सफाईकर्मी को गिरतार कर लिया गया है। 

 

 

 

 

Advertising