भूकंप दौरान नेपाल के गुरुद्वारों पर रही वाहेगुरु की कृपा

Sunday, Apr 26, 2015 - 12:03 PM (IST)

पटियाला: नेपाल में बीते दिन आए भूकंप के बाद तबाही का भयानक मंजर देखने को मिला। देखते ही देखते कई एतिहासिक इमारतें ढह गई, बहुत सी जानें चलीं गई पर वाहेगुरु की कृपा रही कि नेपाल में स्थित गुरूद्वारे सुरक्षित रहे।

सरबत का भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी एस. पी. सिंह ओबराय ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में स्थित एतिहासिक गुरूद्वारे नानक मठ, खूह साहिब और एक ओर पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

उन्होंने बताया कि वहां पीड़ितों के लिए श्री सिंह सभा गुरुद्वारा काठमंडू ने तुरंत लंगर की व्यवस्था कर दी थी, जो जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि हालातों का जायजा लेकर उनकी ट्रस्ट भी प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद देनी शुरू कर देगा। 

Advertising