IIT students ने किया कमाल, बनाया 23 मीटर का पैन

Saturday, Apr 25, 2015 - 02:59 PM (IST)

रोपड़: आए दिन आई.आई.टी. के छात्रों द्वारा नए-नए कारनामे किए जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक एेसा पैन बनाया है जिसे बनाने के लिए शायद पहले किसी ने सोचा भी न होगा। 
 
क्या आपने कभी 23 मीटर लंबे पैन के बारे में सुना है। जी हां एेसा ही पैन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है रोपड़ के आई.आई.टी. छात्रों ने। उन्होंने एक एेसा बॉल प्वाइंट पैन बनाया है, जिसकी कुल लंबाई 75.4 फीट है। पैन का सिरा लकड़ी से बना हुआ है, बॉडी और कैप प्लास्टिक के हैं। 
 
वहीं अगर फाउंटेन इंक पैन की बात की जाए तो इसका कैप 9 फुट 11 इंच का है। जब पैन को बंद किया जाता है तो इसकी लंबाई 75.5 फुट हो जाती है। इस प्रौजैक्ट को बनाने में 40,000 की लागत आई तथा यह 3 महीने में पूरा हुआ। 
Advertising