स्कूली बस में चढ़ा सांप, पड़ी सपेरे की जरुरत

Saturday, Apr 25, 2015 - 01:31 AM (IST)

पटियाला(इन्द्रप्रीत): सरहिंद रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों की बस में सांप चढ़ गया, जिससे स्कूल प्रबंधकों में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकाल एकैडमी रीठखेड़ी स्कूल की बस में सुबह 11 बजे के करीब एक काले रंग का जहरीला सांप उस समय चढ़ गया, जब बस बच्चों को स्कूल में उतार कर स्कूल के बाहर प्लाटों में खड़ी थी। बस में सांप चढऩे की भनक बस चालक को पड़ी, उसने तुरन्त स्कूल प्रबंधकों का सूचित किया। काफी कोशिशों के बाद भी सांप बस से बाहर नहीं आया, फिर सांप को काबू करने के लिए सपेरा बुलाया गया, जिसने सांप को अपने वश में किया और अपनी पिटारी में कैद कर लिया। 
 
सपेरे मुताबिक सांप जहरीला था, अगर बस चालक को सांप संबंधी जानकारी न होती तो बस में सफर करने वाले किसी भी बच्चे को सांप अपना निशाना बना सकता था।
Advertising