शुभरीत कौर के ताज में सजा एक ओर सफलता का पंख, पंजाबी हुए गद-गद (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2015 - 04:36 PM (IST)

चंडीगढ़: एक टांग के दम पर अपना डासिंग टैलेंट दिखाकर पंजाबियों का नाम रौशन करने वाली शुभरीत कौर घुम्मन के नाम का डंका अब पूरे एशिया में बजेगा और इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी। 
 
जी हां, ''इंडिया गोट टैलेंट'' में अपना टैलेंट दिखा कर लोगों के दिलों में बस चुकी शुभरीत कौर घुम्मन के सिर के ताज में एक और पंख जुड़ने जा रहा है। शुभरीत कौर घुम्मन को ''इंडिया गोट टैलेंट'' के बाद ''एशिया गोट टैलेंट'' की टिकट मिल गई है। 

गौरतलब है कि शुभरीत ने जनवरी में मलेशिया में एशिया गोट टैलेंट के लिए आडीशन दिया था, जिसमें वह सेलैक्ट हो गई है। जब शुभरीत ''एशिया गोट टैलेंट'' के मंच पर अपना हुनर दिखाएगी तो पूरे पंजाब नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात होगी और हरेक भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा होगा। 

उम्मीद करते हैं जैसे लोगों के प्यार ने पहले शुभरीत को बुलन्दियों पर पहुंचा दिया, उसी तरह इस बार भी शुभरीत को वोटिंग करके आप लोग पूरी दुनिया में उसके हुनर और भारतीयों की पहचान को और बुलंद करेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News