कर्ज न चुका पाने की थी चिंता, दे दी जान

Friday, Apr 24, 2015 - 03:42 PM (IST)

भटिंडा/पटियाला: बेमौसमी बरसात के कारण खराब हुई फसल से परेशान किसानों के द्वारा खुदकुशी करने के मामले सामने आ रहे हैं।राज्य के 2 किसानों ने जहर निगल ली, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। भटिंडा के एक किसान ने दम तोड़ दिया जबकि पटियाला में एक किसान का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
 
भटिंडा में मेजर सिंह नाम के किसान ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मेजर सिंह डेढ़ एकड़ जमीन का मालिक था। इस बार हुई बेमौसमी बरसात के कारण उसकी सारी फसल नष्ट हो गई। 
 
उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी की कर्ज लेकर शादी की थी। खराब हुई फसल के कारण कर्ज न चुका पाने की चिंता में मेजर सिंह ने 16 अप्रैल को दवा निगल कर आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी मौत हो गई। एेसा ही एक मामला पटियाला से सामने आया है। पटियाला में जमीन गंवाने से कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। 
Advertising