जालंधर: कंपनी बाग चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2015 - 02:52 PM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन के अध्यक्ष चंदन ग्रेवाल ने कंपनी बाग चौक पर आज विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार ने भविष्य में ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियमित भर्ती पर जो रोक लगाई है वह हटा दी जाए। 
 
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने भविष्य में ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियमित भर्ती पर रोक लगा दी है। किसी विभाग को बहुत ही ज्यादा जरूरत होने पर आऊटसोर्सिंग के जरिए ये पद भरे जा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए भी सरकार से मंजूरी लेनी होगी। सरकार ने यह फैसला राज्य के खजाने की हालत के मद्देनजर लिया है।
 
वहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की यूनियन के प्रादेशिक चेयरमैन सज्जन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती करते हुए सरकारी सिस्टम खत्म करके निजीकरण व ठेकेदारी सिस्टम लागू कर रही है। इसके खिलाफ आंदोलन के लिए 2 मई को पटियाला में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News