अमरीका की अदालत में हुआ सिख युवक का अपमान

Wednesday, Apr 22, 2015 - 02:26 PM (IST)

न्यूयार्कः अमरीका के एल्बैनी की अदालत में हरजीत सिंह नामक सिख युवक को उस समय अपमान का सामना करना पड़ा जब जज ने बार-बार उसे अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा। 
 
बताया जा रहा है कि जज ने व्यक्ति के धर्म संबंधित अधिकारों का उल्लंघन भी किया, जिसके बाद सिख भाईचारे में रोष पाया जा रहा है क्योंकि  अमरीका के कानूनों अनुसार किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के चिन्ह धारण करने से रोका नहीं जा सकता। सिख भाईचारो का कहना है कि यदि अन्य धर्मों के लोगों को सिर पर धारण किए जाने वाले किसी धार्मिक चिन्ह से इंकार नहीं किया जाता तो सिख भाईचारे के साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है। 
 
इस घटना के सोशल मीडिया ऊपर आने के बाद अमरीका के लोगों ने काफ़ी विरोधी कुमैंट किए, जिसके बाद सिख भाईचारो के लोगों ने उन टिप्पणियों का जवाब दिया और कहा कि जो कोई भी व्यक्ति अमरीका में रहता है, वह अमरीका का नागरिक है और उसके प्रति अमरीका की जिम्मेदारियां और उसके अधिकार भी बाकी अमरीकियों जैसे ही हैं। 
Advertising