कड़ी-चावल बेचने वाले की बेटी रातों-रात बनी करोड़पति (Video)

Wednesday, Apr 22, 2015 - 10:10 AM (IST)

गुरदासपुर (दीपक, विनोद): गुरदासपुर के झूलना महल निवासी नत्था राम की बेटी कविता का 1 करोड़ रुपए का बैसाखी बम्पर निकला। बटाला के लाटरी विक्रेता ने जब कविता को फोन कर इस संबंधी बताया तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

कविता ने बताया कि वह शुरू से सोचती थी कि काश उसके पास कोई लाटरी विक्रेता आए और वह लाटरी खरीदे। एक दिन वह बटाला अपनी मासी के पास गई जब वह वापस आ रही थी तो सिम्बल चौक में उसे एक लाटरी विक्रेता मिला, जिससे उसने बैसाखी बम्पर खरीदते ही उसके ऊपर माता वैष्णो देवी का नाम लिख दिया तो लाटरी बेचने वाले विक्रेता ने कहा कि बेटी तेरी श्रद्धा भावना को देखते हुए मैं अपनी अंतरात्मा से कहता हूं कि भगवती मां तेरा साथ जरूर देगी। कविता ने कहा कि लाटरी के पैसों से वह अपने अच्छे जीवन की शुरूआत करेगी।

उल्लेखनीय है कि गरीब परिवार से संबंधित कविता अपने ही घर में ब्यूटी पार्लर चलाती है, जबकि उसके पिता नत्था राम कई सालों से कचहरी परिसर में रेहड़ी लगाकर कड़ी-चावल बेचते हैं। लाटरी निकलने की खबर मोहल्ले के साथ पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई व कविता के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा।

Advertising