छोटे-बड़े के लिए मिसाल बना सिख नौजवान, जिसके आगे झुकता आसमान (वीडियो)

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 03:21 PM (IST)

पठानकोट: बचपन में एक हादसे के दौरान अपनी दोनों बाजुएं गंवाने वाले चन्दीप सिंह स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पठानकोट के प्रताप वर्ड स्कूल में पहुंचा। चन्दीप खेलों के साथ-साथ अपने पैरों के साथ लिख भी लेता है और कंप्यूटर भी चला लेता है। जम्मू के रहने वाले चन्दीप सिंह ने युवाओं को कभी भी हिम्मत न हारने का संदेश दिया और खेलों की और प्रेरित किया।
 
उधर स्कूल प्रबंधक सनी महाजन ने बताया कि खिलाड़ी चन्दीप दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत्र है जिसे देखकर बच्चे प्रेरित होते है।कहते हैं कि अगर इंसान के हौंसले बुलंद हो तो व्यक्ति बड़े से बड़ा काम भी कर गुजरता है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया जम्मू के चन्दीप ने, जो स्केटिंग में नैशनल स्तर पर खेल चुका है। और जिसके लिए भारत सरकार की और से शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक पत्र लिख कर उसकी हिम्मत की तारीफ भी की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News