मंडियों में हाहाकार, खरीद केवल कागजों में

Sunday, Apr 19, 2015 - 01:11 AM (IST)

पटियाला: गेहूं का यह सीजन पंजाब की किसानी के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। सबसे अधिक शर्मनाक बात यह है कि किसानों की हितैषी कहलाने वाली अकाली सरकार के राज में जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद न होने के कारण हाहाकार मच गई है। 

 
खरीद शुरू करने के ड्रामे कर किसानों को मूर्ख बनाया जा रहा है, क्योंकि खरीद के जो दावे किए जा रहे हैं, वे केवल कागजों में ही हैं। गेहूं की खरीद को लेकर जिले भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार इतनी ज्यादा लाचार दिखाई दे रही है कि न तो वह लेबर की हड़ताल खुलवा पा रही है और न ही ढुलाई के टैंडर लग रहे हैं। 
Advertising