जमीन बेचने के नाम पर 52 लाख की ठगी

Friday, Apr 10, 2015 - 01:58 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): थाना सदर की पुलिस ने निकटवर्ती गांव आनंदगढ़ के निवासी महिन्द्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह के साथ जमीन बेचने के नाम पर कथित तौर पर 52 लाख रुपए की राशि ठगने के आरोप मेें 4 लोगों के विरुद्ध धारा 406, 420 के अधीन केस दर्ज किया है। 

 
महिन्द्र सिंह ने एस.एस.पी. को दी शिकायत में कहा था कि पवन कुमार शर्मा पुत्र राम सरूप निवासी गांव भम्मियां, गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी रोपड़, मेहरद्दीन पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी मानसोवाल थाना गढ़शंकर व नरिन्द्र सिंह धामी पुत्र मोता सिंह धामी निवासी गांव बजवाड़ा कलां ने मिलकर गांव मानसोवाल व मैहंदपुर में 150 एकड़ भूमि का बयाना करके 32 एकड़ रकबा बढ़ा कर उससे 52 लाख रुपए की राशि बतौर बयाना लेकर ठगी मारी। 
 
एस.एस.पी. के आदेश पर मामले की जांच उप-पुलिस अधीक्षक इन्वैस्टीगेशन द्वारा की गई थी। थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
 
Advertising