पंजाब के पैट्रोल पंप 5 दिन हो सकते हैं ड्राई!

Saturday, Apr 04, 2015 - 01:20 PM (IST)

जालंधर: करोड़ों रुपए का घाटा सहने पर पंजाब भर के पैट्रोल डीलरों ने पहले सप्ताह में 11,12,18,19,20 अप्रैल को पैट्रोल-डीजल की लिफ्टिंग नहीं करने की घोषणा की है। तेल कंपनियों की मनमानी के कारण पैट्रोल पंप के मालिकों ने करोड़ों रुपए का घटा सहा।

अगर 5 दिन पंजाब भर के पैट्रोल पंप ड्राई होते हैं तो इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार पंजाब के पैट्रोल पंप मालिक तेल कंपनियों से अप्रैल में 5 दिन तेल नहीं खरीदेंगे। पंप के मालिकों का कहना है कि इंटनैशनल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन बावजूद इसके इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है। 
 
तेल कंपनियों द्वारा एक अप्रैल को सस्ते किए गए पैट्रोल और डीजल के कारण उन्हें लाखों का नुक्सान झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। इस बार अचानक रेट कम होने से तेल के तीन दिन के स्टॉक पर नुक्सान हुआ है।
Advertising