ऐसी आस्था जो रौंगटे खड़ें कर दे (वीडियो)

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2015 - 02:15 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के काजी मंडी क्षेत्र में स्थित भगवान महादेव मंदिर में श्रदालुओं से त्रिशूल परीक्षा ली जाती है। इस त्रिशूल परीक्षा में श्रद्धालु 10 से 18 फीट लम्बे त्रिशूल अपनी गालों के आर-पार करते हैं। आस्था के नाम पर खेले जा रहे इस खेल का मकसद सिर्फ एक होता है भगवान को खुश करना। वो कितना खुश होते हैं, यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इस खतरनाक खेल में कई लोगों के जख्मी होने का डर बना रहता है।
 
दरअसल लोगों को महादेव मंदिर में अपनी मन्नत पूरी होने के बाद यह त्रिशूल परीक्षा देनी होती है, लेकिन त्रिशूल के साथ खेला जाता ये खेल रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। हमारी इस खबर का मकसद किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि यह समझाना है कि आस्था और अंधविश्वास में बड़ा अंतर है। अन्धविश्वास को कभी भी आस्था पर भारी नहीं होने देना चाहिए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News