जानिए क्या था 1 अप्रैल को स्टेशन पर, उमड़े लोग

Saturday, Apr 04, 2015 - 11:49 AM (IST)

जालंधर: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहली अप्रैल को 120 दिन की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। लोगों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो भारी भीड़ बुकिंग करवाने के लिए स्टेशन पर उमड़ पड़ी। 

एडवांस बुकिंग खुलने से दो दिन तक लंबी कतारें लगा रहीं और लोगों ने तो अगस्त माह तक की बुकिंग भी करवाई। गत दिवस जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से जानकारी मिली कि पहली अगस्त को जो नांदेड़ एक्सप्रैस रवाना होने वाली है वहां सैकेंड ए.सी.की सीटें फुल हो चुकी है और आर.एसी.चल रहा है। वहीं अगर पहली अगस्त को रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस की बात की जाए तो चेयरकार में 120 सीटें बची हैं।

Advertising