Pix: ''अंतरिक्ष से इंदिरा गांधी को आया था फोन, पूछा था हिंदुस्तान कैसा''

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 01:36 PM (IST)

पटियाला: टी सोयुज 11 अभियान अधीन 1984 में कजाकिस्तान से उड़ान भरकर स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा आज के दिन ही अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने थे। अंतरिक्ष में से वापस आने के बाद उनको हीरो ऑफ सोवियत यूनियन के सम्मान से सम्मानित किया गया था। अंतरिक्ष पर जाने की यह मुहिम इसरो और रूस अंतरिक्ष एजेंसियों की सांझी मुहिम थी, जिस अधीन राकेश शर्मा 11 अप्रैल, 1984 तक अंतरिक्ष में ही रहे थे। 

इस दौरान उनका एक किस्सा बड़ा मशहूर है। राकेश शर्मा ने उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को फोन किया था। जब इंदिरा गांधी ने उनको पूछा कि था अंतरिक्ष से हिंदुस्तान  कैसा दिखाई देता है तो उन्होंने जवाब दिया था,  ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा।’ यह बात सुनकर इंदिरा गांधी बहुत खुश हुई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News