बैंकॉक की टिकट बुक करने के नाम पर की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): बैंकॉक की टिकट बुक करवाने के नाम पर दिल्ली स्थित अमेजिंग सुपर ट्रेवल टाइम कंपनी के अधिकारी अभिषेक राठी ने 30 हजार रुपए ठग लिए। 

सैक्टर-38 निवासी अनुज राणा ने जब अभिषेक राठी से टिकट न मिलने पर पैसे वापस मांगे तो वह बहाने बनाने लगा। अनुज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

सैक्टर-39 थाना पुलिस ने अनुज राणा की शिकायत पर अभिषेक राठी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। सैक्टर-38 निवासी अनुज राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बैंकॉक जानने के लिए टिकट बुक करवाने के लिए दिल्ली के विकास पुरी स्थित अमेजिंग सुप ट्रेवल के अधिकारी अभिषेक राठी से संपर्क किया था। 

अभिषेक राठी ने टिकट बुक करने के लिए 30 हजार रुपए मांगे। उन्होंने 30 हजार रुपए देकर टिकट बुक करवा दी। काफी दिन तक टिकट उनके पते पर नहीं आई तो उन्होंने राठी से संपर्क किया। उन्होंने टिकट ओर पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद सैक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News