CBSE 12वीं के विद्यार्थियों को गणित में मिल सकते हैं ग्रेस माक्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2015 - 04:03 AM (IST)

जालंधर (सुमित): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) द्वारा जो 12वीं कक्षा का गणित का पेपर 18 मार्च को लिया गया था वह पिछले सालों की तुलना में काफी मुश्किल रहा। इसको देखते हुए बोर्ड द्वारा अब विद्याॢथयों को थोड़ी राहत देने के बारे में सोचा जा रहा है। 
 
हालांकि इस बारे अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है व न ही इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है। पर सूत्र बताते हैं कि इस बारे बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कुछ स्कूलों के प्रिंसीपलों के साथ एक बैठक भी की गई है। सूत्रों की मानी जाए तो इस पेपर की मार्किंग में भी छूट पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा अपने पेपरों के पैट्रन में बदलाव किया गया था, जिस करके विद्यार्थियों को इस बार पेपर काफी मुश्किल लगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News