पंजाब पुलिस हुई कंगाल, न हथकड़ी न वैन

Tuesday, Mar 31, 2015 - 03:10 PM (IST)

होशियारपुर: पंजाब पुलिस इन दिनों कंगाल होती नजर आ रही है। दरअसल पुलिस की आधुनीकरण की बातें करने वाली सरकार आरोपियों को कचहरीयों में पेशी पर लेकर जाने के लिए पुलिस को गाड़ी और हथकड़ियां दिलाने में नाकाम रही। बताया जा रहा है कि हर दिन आरोपियों को पैदल या किराए के वाहनों पर ले जाया जाता है। 

सूत्रों के अनुसार गाड़ियां और हथकड़ियों की कमी के कारण कई बार पेशी पर आरोपियों को पहुंचाया भी नहीं जाता, जिन आरोपियों को स्थानीय अदालतों में पेश करना होता है, उनके लिए वाहनों की कमी हो जाती है। 

अकसर कई आरोपियों को पैदल, स्कूटरों या अन्य वाहनों पर ले जाया जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि जेल के गेट से निकलते ही आरोपियों की हथकड़ियों को निकाल दिया जाता है। इस तरह से आरोपियों को हिरासत से भागने का मौका मिल जाता है। इसके बावजूद कई बार पेशी पर आए आरोपी फरार हो जाते है। उधर, डायरेक्टर जनरल आढ़ पुलिस धिनकर गुप्ता ने कहा कि जेल वैनों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है।

 

 

 

Advertising