Pix: पहले मारा धक्का फिर पड़े थप्पड़ और फिर...

Monday, Mar 30, 2015 - 05:25 PM (IST)

चंडीगढ़: अक्सर बिना हैलमेट पहने लोग पुलिस को देख भागते नजर आते है। ऐसा ही नजारा चंडीगढ़ में देखने को मिला जहां बिना हैलमेट पहने बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देख भगाने का प्रयास करने लगे।
 
दरअसल, फेस-7 की मोटर मार्कीट के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाका लगाकर बाइक सवारों की चैकिंग की जा रही थी, वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी युवकों की हरकतें देखकर उन्हें पकड़ते नजर आए।  इतना ही नहीं उनके पीछे भाग उन्हें थप्पड़ भी मारते हुए दिखे, लेकिन कई बाइक चालक पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। 
 
उधर, ट्रैफिक इंचार्ज जोन-2 गुरमीत सिंह सोहल ने बताया कि स्नैचिंग की वारदातें ज्यादातर ब्लैक पल्सर पर की जा रही हैं और इस नाकाबंदी के दौरान ब्लैक पल्सर हिट लिस्ट में रखा गया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि जब बुलेट सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने नाका तोड़कर भागना चाहा, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
Advertising