शुगर के मरीजों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 02:47 PM (IST)

क्या आप शुगर के मरीज़ है, इसके लिए डायबिटीज रहित चीजों का सेवन कर रहे है तो अब आपके लिए आ गई है हर्बल कोफी। आप हर्बल कोफी पीकर ही शुगर से छुटकारा पा सकते है। 
 
बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी में आयुर्वेदिक औषधियों के साथ इसे तैयार किया गया है। चार औषधियाँ को मिलाकर बनाए गए लोधाद्रि कसाय को ''हर्बल कॉफी'' का नाम दिया गया है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस हर्बल कॉफी के सेवन से शुगर के इलाज में काफी हद तक मदद मिल सकती है।
 
आयुर्वेद फेकल्टी के प्रो. के.आर.सी. रैडी ने इस दवा को ढूंढ लिया है। यह शुगर के मरीज़ों के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है। क्लीनिकल ट्रायल के बाद अब बी.एच.यू. के आयुर्वेद अस्पताल में शुगर के मरीजों को हर्बल कॉफी का पाऊच मुफ्त दिया जा रहा है। 
 
इसके बेहतर नतीजों को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय जरनल में प्रकाशित होने के लिए भेजा जाएगा। वहीं 16वीं सदी में दक्षिण भारत के वल्लभाचार्य ‘वैद्य चिंतामणि’ और नीलकंठ बसवराज ने ''बसवरायजम'' आयुर्वेद ग्रंथ में औषधियों के साथ शुगर को ठीक करने का जिक्र किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News