लाठीचार्ज मामले पर बोले सुखबीर

Sunday, Mar 29, 2015 - 02:49 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने नवांशहर में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले पर बोलते हुए कहा कि इस सारे मामले में डी.जी.पी. को जल्द ही रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान कोई आरोपी पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुखबीर सिंह बादल जालंधर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल होने आए थे। 
 
गौरतलब है की नवांशहर में विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया था, जिसके बाद विद्यार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में 10 से 12  विद्यार्थी जख्मी हो गए थे। 
Advertising