शिक्षा बोर्ड का आखिरी मौका, जल्द सुधारे स्टूडेंट्स ये गलतियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 12:19 AM (IST)

चंड़ीगढ़. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स को अपने सर्टिफिकेट में गलतियां सुधारने का आखिरी मौका दिया है। इसके तहत स्टूडेंट्स के वर्षों पुराने केसों का निपटारा किया जाएगा। गौर रहे कि हर साल करीब सात लाख स्टूडेंट्स दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देते हैं। इनके फॉर्म स्कूल स्तर पर भरे जाते हैं। वहां कई बार नाम, माता-पिता के नाम और जन्म तिथि की गलतियां हो जाती हैं। 90 प्रतिशत गलतियां स्कूल स्तर पर और दस प्रतिशत बोर्ड के स्तर पर भी हो जाती थीं।
 
बोर्ड ने पहले ऐसी गलतियों के सुधार के लिए दो साल का समय दिया था। फिर नियम बनाया गया कि नतीजा घोषित होने के पांच साल तक स्टूडेंट्स संशोधन कर देंगे। इसके बावजूद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रह गए हैं, जिनके सर्टिफिकेट में गलतियां हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं, जिन्होंने विदेश जाते समय इस बात पर ध्यान दिया। पांच साल से पुराने 100-150 केस हर महीने बोर्ड आते हैं। इसे देखते हुए बोर्ड ने इस पर विचार शुरू किया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News