गर्भपात, मां की ममता को किया तार-तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2015 - 02:20 AM (IST)

होशियारपुर/दसूहा (अश्विनी, झावर): गर्भवती महिला का गर्भपात करवाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जंगजीत सिंह व जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि दसूहा के वार्ड नं. 7 मोहल्ला दशमेश नगर की महिला तरनजीत कौर पत्नी धर्मपाल सिंह के गर्भवती होने उपरांत उसकी सास गुरमीत कौर, ससुर बलदेव सिंह, ननद रणजीत कौर व एक प्राइवेट डा. मोनिका चोपड़ा के विरुद्ध धारा 313, 307, 23 23 पी.एन.डी.टी. एक्ट 1994 व 2, 3, 5 एम.टी.पी. एक्ट अधीन केस दर्ज किया है।
 
पीड़ित महिला तरनजीत कौर ने बताया कि उसकी पहले भी 2 लड़कियां हैं। इलाज करवाने के बहाने उसकी सास, ससुर, ननद उसको डा. मोनिका के पास ले गए। यहां उसका लिंग निर्धारण टैस्ट करने के बाद उक्त डाक्टर ने बताया कि इसके पेट में लड़की हो सकती है। उसके बाद उसके ससुर, सास, ननद ने उसको किसी डाक्टर से दवाई लेकर दी और यह दवाई खाने के बाद उसकी सेहत खराब हो गई। इसके साथ ही ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसके बाद उसको गुरु नानक अस्पताल दसूहा में भर्ती करवाया गया। यहां उसका गर्भपात हो गया। इस उपरांत इस अस्पताल के डाक्टरों ने पुलिस को सूचित कर दिया।
 
जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि जिन व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है वे अभी तक फरार हैं। पुलिस द्वारा उनको पकडऩे हेतु छापेमारी की जा रही है जबकि इस संबंधी सिविल सर्जन होशियारपुर को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
 
इस संबंध में सिविल अस्पताल दसूहा के एस.एम.ओ. डा. नरेश कांसरा, डा. राजविन्द्र कौर व अस्पताल के स्टाफ द्वारा डा. मोनिका के स्कैनिंग सैंटर की जांच की गई। सैंटर में कमियां पाने के बाद इस स्कैनिंग सैंटर को सील कर दिया गया। डा. नरेश कांसरा एस.एम.ओ. ने बताया कि गुरु नानक अस्पताल दसूहा के संबंधित डाक्टर, जो पीड़ित महिला का इलाज कर रहा है, का भी रिकार्ड लेने उपरांत स्कैनिंग सैंटर के डाक्टर विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भ्रूण का पोस्टमार्टम करने के लिए 4 डाक्टरों का बोर्ड गठित किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News