Watch Video: विद्यार्थी ने हट कर किया काम, अब नहीं लगेंगे ''बिजली'' के झटके

Saturday, Mar 21, 2015 - 04:25 PM (IST)

गुरदासपुर: पढ़ाई और तकनीक ने आज-कल बच्चों का दिमाग इतना तेज कर दिया है कि वह छोटी उम्र में बड़ी खोजें निकाल रहे हैं। गुरदासपुर के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अंशुल ने इंटरनैट के सहारे एक ऐसी एप्लीकेशन तैयार की है, जिसकी मदद से बिजली के बल्ब को वायस कमांड के द्वारा बंद और चालू किया जा सकता है। 
 
यह एप्लीकेशन स्मार्टफोन में पले स्टोर पर जारवीन के नाम से उपलब्ध है। यह यंत्र ब्लूटूथ के द्वारा काम करेगा। गुरदासपुर के इस बच्चे की खोज से बिजली के तो पता नहीं पर बिजली के बिल के झटके कुछ जरूर कम होंगे, क्योंकि बार-बार उठ कर बल्ब बंद करने का झंझट खत्म हो जाएगा तो काम भी हो जाएगा।
 
छोटी सी उम्र में अंशुल जहां अपनी इस उपलब्धी से उत्साहित है, वहीं उसके माता-पिता को भी बहुत खुशी है। अंशुल इसके साथ ही अपने अगले प्राजैक्ट में लग गया है। 
Advertising