मां को रिझाने की हो गई पूरी तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2015 - 12:44 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: श्रद्धालुओं ने मां को रिझाने की पूरी तैयारी कर ली है। मंदिरों को जगमगाती लडिय़ों से दुल्हनों की तरह सजाया जा चुका है। 21 मार्च से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही मंदिरों में श्री रामायण और दुर्गा स्तुति पाठों के भव्य आयोजन शुरू हो जाएंगे। वहीं, श्रद्धालुओं के व्रत भी प्रारंभ होंगे। शक्ति मंदिर श्री मनन धाम में सुबह साढ़े 9 से 10 बजे तक जहां रामायण पाठ होंगे, वहीं 10 बजे से दुर्गा स्तुति पाठ होंगे। 

टिब्बी साहिब रोड स्थित श्री राम भवन मंदिर कमेटी की संचालिका स्वर्णा देवी तथा पुजारी पं. रणजीत शर्मा ने बताया कि मंदिर में नवरात्र को लेकर इस बार 101 रामायण पाठ रखे जाएंगे, जिनका समापन रामनवमी वाले दिन होगा। इसी तरह श्री श्याम मंदिर में भी 101 रामायण पाठ होंगे। मंदिर कमेटी के चेयरमैन जीवन शर्मा, अध्यक्ष देसराज लूना तथा विजय मोंगा ने बताया कि रामायण पाठों का समापन रामनवमी वाले दिन 28 मार्च को होगा। शहर के श्री रघुनाथ मंदिर, महादेव मंदिर, बाबा कांशी प्रसाद शिव मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर गीता भवन समेत अन्य मंदिरों में भी रामायण पाठ होंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News