होश तो तब उड़े जब दरवाजा खोल देखा लाइब्रेरी के अंदर का दृश्य

Friday, Mar 20, 2015 - 02:58 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(बख्शी): सरहिन्द लाइब्रेरी के सेवादार स्वर्ण सिंह निवासी नबीपुर ने अपनी पगड़ी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जब पत्रकार लाइब्रेरी में पहुंचे तो वहां मौजूद डी.एस.पी. जगजीत सिंह जल्ला को मृतक का भाई गुलजार सिंह जो कि खजाना दफ्तर में मुलाजिम है, बता रहा था कि उसके भाई के साथ उसकी 11 बजे मोबाइल पर बात हुई है जिसने बताया था कि वह पटियाला लाइब्रेरी दफ्तर के लिए यहां से रिकार्ड ले कर जा रहा है। 

उसने बताया कि जब उसकी तरफ से दोपहर 2 बजे अपने भाई स्वर्ण सिंह को मोबाइल पर फोन किया तो उसने अपना मोबाइल नहीं उठाया जिस कारण वह लाइब्रेरी में उसको देखने केलिए आ गया। उसने बताया कि लाइब्रेरी के सभी दरवाजे खुले थे, पर एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कमरे की खिड़की के द्वारा अंदर देखा तो स्वर्न सिंह की लाश को पंखे से लटकता देख दंग रह गया। पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़ कर स्वर्न सिंह के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भेज जांच शुरू कर दी है।

Advertising