स्टूडैंट बनकर रहता था खतरनाक Gangster भाणा

Friday, Mar 20, 2015 - 01:37 PM (IST)

पटियालाः पटियाला पुलिस ने सुक्खा काहलवां के साथी खतरनाक गैंगस्टर मिट्ठू बस्ती जालंधर निवासी दलजीत सिंह भाणा व उसके 4 साथियों की गिरफ्तारी की  पुष्टि कर दी है। 
 
डी.आई.जी. ने बताया कि पटियाला पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का नाम लेकर मकान मालिक को जाली दस्तावेज दिखाकर पीजी के तौर पर रह रहे थे और यूनिवर्सिटी के सामने एक बाग में बैठ लूट की योजना बना रहे थे।
 
इस बीच एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान द्वारा एक टीम बनाई गर्इ जिसने बाग को घेरा डाल कर उक्त पांचों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। अभी इनके कुछ और साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनके खिलाफ थाना सदर पटियाला में केस दर्ज किए गए है।
 
आरोपियों से पुलिस ने उनसे एक माऊजर, एक 315 बोर राइफल व 4 देसी पिस्तौलों के अलावा भारी मात्रा में गोली-सिक्का भी बरामद किया है। डी.आई.जी. बलकार सिंह सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में भाणा के अलावा  राजिंद्र सिंह उर्फ बिल्ला निवासी जंडूसिंघा जालंधर, रणवीर सिंह संधू निवासी गोबिंद नगर बस्ती गुजां, सतीश गिल उर्फ विक्की गिल निवासी बंदा बहादुर नगर जालंधर व राम गोपाल निवासी लेसड़ीवाला जिला जालंधर शामिल हैं। इनसे 2 गाडिय़ां बिना नंबर वाली, फर्जी पासपोर्ट व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Advertising