PSEB की 10वीं की परीक्षाएं आज से
punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2015 - 06:18 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वाॢषक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। डी.ई.ओ. परमजीत कौर ने बताया कि परीक्षाओं के लिए जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में कुल 312 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।
पेपर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। डी.ई.ओ. ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की चैकिंग के लिए बोर्ड की ओर से 19 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है। इसके लिए सरकारी स्कूलों के 4700 अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।