पंजाबी गायकों के बारे में नहीं बताया तो लग गई क्लास

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2015 - 02:55 PM (IST)

जालंधर: पंजाबी गायकों के बारे में सूचना के अधिकार अधीन जानकारी न देने के कारण जालंधर एनफोर्समेंट डायरैक्टरेट के एक अधिकारी की क्लास लग गई और सैंट्रल इनफोरसमैंट कमीश्न ने पब्लिक इनफार्मेशन अधिकारी को नोटिस भेज दिया। वास्तव में कांग्रेसी नेता संजय सहगल ने कुछ पंजाबी गायकों संबंधी ई.डी. के नोटिस संबंधी जानकारी मांगी थी।
 
संजय सहगल ने पूछा था कि मिस पूजा, गिप्पी ग्रेवाल, जैजी बी और दिलजीत दोसांझ के खिलाफ हवाला के द्वारा पैसे लेने के कितने केस विचाराधीन हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि इन गायकों के विदेशों में कितने शो हुए, कितना पैसा मंगवाया गया और इन गायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। इसी कारण पब्लिक इनफार्मेशन अधिकारी को कमीश्न सामने पेश होना पड़ेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News