मजीठिया के मुद्दे पर जागीर कौर कांग्रेसी विधायकों से भिड़ीं

Saturday, Mar 14, 2015 - 11:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्रवाई खत्म होने के बाद शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के मुद्दे को लेकर अकाली विधायक बीबी जागीर कौर कांग्रेसी विधायकों से भिड़ गईं।

कांग्रेस विधायक सदन के बाहर भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्रित हो रहे थे। इस दौरान बीबी जागीर कौर वहां पहुंच गईं और मजीठिया के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों से बहस करने लगीं। जब कांग्रेसियों ने मजीठिया विरोधी नारे लगाए तो जागीर कौर ने भी कांग्रेस प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए।

जागीर कौर की नशों की तस्करी के मुद्दे पर विशेषतौर पर नेता विपक्ष सुनील जाखड़, विधायक त्रिलोचन सिंह, परमिंद्र पिंकी व सुखजिंद्र सिंह रंधावा से तीखी बहस हुई। जाखड़ से जब खैहरा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस भी नेता पर आरोप लगे हैं उसकी सी.बी.आई. या न्यायिक जांच होनी चाहिए। नशों का मुद्दा पंजाब के लिए बहुत गंभीर है।

Advertising