स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हो रहा है बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

Saturday, Mar 14, 2015 - 02:06 AM (IST)

मुकेरियां (नागला): गर्मी के मौसम में बच्चों की पहली पसंद मानी जाती कुल्फियों पर स्वास्थ्य विभाग तथा फूड एवं सप्लाई विभाग द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने के कारण गली-मोहल्लों में खुली कुल्फियां बनने की फैक्टरियां बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही हैं परंतु उक्त विभाग सांठगांठ के चक्कर में कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।

बच्चों को लुभाने हेतु ज्यादातर फैक्टरियां जहां हानिकारक रंगों का प्रयोग करने में परहेज नहीं करतीं, वहीं खानापूर्ति करने हेतु की जाने वाली पैकिंग पर कोई तिथि अंकित नहीं करतीं जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चे गली-सड़ी कुल्फियां खाने हेतु मजबूर हो रहे हैं। लोगों ने पैसों के लालच में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Advertising