मुझे बदनाम करने की सोची-समझी साजिश: मजीठिया

Wednesday, Mar 11, 2015 - 05:09 AM (IST)

चंडीगढ़ (पराशर): पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत कुछ शक्तियां उन्हें बदनाम करने के लिए लगातार उन पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही हैं। 

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मजीठिया ने कहा कि 6 हजार करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट के एक अन्य आरोपी जगजीत सिंह चहल द्वारा उन्हें चुनाव लडऩे के लिए अलग-अलग समय पर कुल 35 लाख रुपए देने का बयान  आधारहीन तथा तथ्यों से  कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि उन्हें चहल से चुनाव के लिए कोई राशि प्राप्त नहीं हुई। 

उन्होंने कहा कि जब भी विधानसभा सत्र शुरू होना होता है या किसी केस की हाईकोर्ट में सुनवाई होती है, तभी समाचार पत्रों में उनके खिलाफ ऐसी खबरें छपवाई जाती हैं। विधानसभा का बजट सत्र 12 मार्च से शुरू हो रहा है। 

मजीठिया ने कहा कि वह चहल को जानते जरूर हैं लेकिन उससे कोई लेन-देन नहीं था। एक प्रश्न के उत्तर में मजीठिया ने कहा कि ड्रग रैकेट में संलिप्त एक अन्य एन.आर.आई. आरोपी सतप्रीत सिंह को वह जानते थे। सतप्रीत सिंह एक कनाडियन मंत्री के सहायक के रूप में काम कर चुका है। 

Advertising