सिख कौम की अलग ही पहचान: सिमरनजीत सिंह मान

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 04:55 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (आंगरा, बाली): सिख कौम हिंदू कौम का हिस्सा नहीं बल्कि सिख कौम एक अलग कौम है तथा इसकी अपनी एक अलग पहचान है। यह बात शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला के मौके पर अपनी राजनीतिक कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए कही। 
 
उन्होंने कहा कि सिख कौम जन्म से ही विलक्षण कौम है जिसके रीति-रिवाज, पहरावा, बोली व खान-पान अलग ही हैं तथा यह सिख विरसे तथा विरासत से जुड़ी है। इसलिए धारा 25 जिसके द्वारा सिख कौम को कानूनी तौर पर हिंदू ऐलान किया गया है, उस धारा को खत्म करके सिख कौम को अलग कौम के रूप में कानूनी मान्यता दी जाए। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में ड्रग्स माफिया तथा भूमि माफिया की गैर-कानूनी  कार्रवाइयों की जांच सी.बी.आई. तथा यू.एन.ओ. से करवाई जाए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News